तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचला, मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 नवंबर 2025

तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचला, मौत

सिंहेश्वर: रविवार की शाम सिंहेश्वर-पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही साइकिल सवार वृद्ध केटोन बुढ़ावे निवासी 55 वर्षीय राधे ठठेरी की मौत हो गयी. बस की ठोकर से साइकिल सवार की मौत के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. भीड़ ने बस चालक को जमकर पीटा. घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच जाम कर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सबसे पहले बस चालक को खदेड़ कर पकड़ा व उसकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने बस चालक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. इस बीच वहां कुछ स्थानीय लोगों ने सूझ-बुझ से चालक को भीड़ से निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बस चालक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी हो कि मूल रूप से सिंहेश्वर मल्लिक टोला निवासी राधे ठठेरी कई वर्षों से ठठेरी का काम कर परिवार का भरन पोषण करते थे. वे केटोन में घर बना कर रहने लगे. दो महीना पहले मल्लिक टोला में हुए सड़क दुर्घटना में उसकी भाभी की मौत हो गयी थी. सड़क दुर्घटना में लगातार राधे की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष ने मुआवजा के साथ मृतक के परिजन को न्याय दिलाना का भरोसा दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. घटना से परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया.घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच जाम कर जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर दल बल के साथ सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह वहां पहुंचे. सबसे पहले थानाध्यक्ष आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया. वहां ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. थानाध्यक्ष ने मुआवजा के साथ मृतक के परिजन को न्याय दिलाना का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और दो घंटे बाद एनएच जाम समाप्त किया.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages