गम्हरिया: चुनाव की सरगर्मी गांवों में देखी जा रही है. जिससे गांवों में सुबह-शाम गांव के हर व्यक्ति की जुबान पर चुनाव की चर्चा हो रही है. चुनाव लड़ने के भावी उम्मीदवार भी अपनी तैयारियों पूरी कर ली है. वही नामांकन के दूसरे दिन गम्हरिया पंचायत के क्षेत्र संख्या 1 से उपेंद्र यादव ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उपेंद्र यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगा. गांव में एक दूसरे से मेल मिलाप बने रहे इससे विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा. गांव के लोगों की समस्या को हल करना मेरी प्राथमिकता होगी. जिससे गांव हर व्यक्ति अपने सरपंच के सहानुभूति रख सकें. सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए भेजी गई राशि का सदुपयोग कर गांव को भी शहर की तर्ज पर दिखाई यह मेरी कोशिश रहेंगी.
उन्होंने कहा कि मैं पंचायत के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि ऐसे जनप्रतिनिधि चुने जो शिक्षित हो और गांव की हर समस्या को दूर कर सके. अपने गांव की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ईमानदार व मेहनती उम्मीदवार को मौका दें, ताकि गांव कि तस्वीर बदली जा सके.
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....