शंकरपुर: लूट कांड के फरार अभियुक्त श्रवण कुमार को शंकरपुर पुलिस ने कवियाही गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि जिले के एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्रवण कुमार, पिता स्व. दिगम्बर यादव, निवासी कवियाही वार्ड संख्या 06, थाना शंकरपुर, जिला मधेपुरा के रूप में हुई है. वह शंकरपुर थाना कांड संख्या –196/25, दिनांक 02/09/25 से वांछित था. इस मामले में उसके खिलाफ धारा 126(2)/115(2)/109/308(4)(5)/303(2) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज है. उल्लेखनीय है कि अभियुक्त ने ग्रामीण गैस वितरण करने जा रहे कर्मी को रास्ते में रोककर रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर उसने गैस कर्मी के साथ मारपीट की थी. मिली जानकारी के मुताबिक श्रवण कुमार हाल ही में लूट एवं अन्य मामले में जेल से बाहर आया था और इसके बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया. शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि फरार अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....