कुमारखंड: कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्षमीपुर चंडीस्थान पंचायत में बुधवार की शाम वाहन चालक की लापरवाही ने 10 वर्षीय अमन की मौत हो गयी. अमन एकलौता पुत्र था. इस संबंध में मृतक के दादा रामकृष्ण मंडल ने वाहन स्वामी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार मीरगंज-जदिया एसएच-91 पर लक्षमीपुर गांव के समीप चार पहिया वाहन व टोटो में टक्कर हो गयी थी, जिससे टोटो पर सवार मुरलीगंज थाना के दिग्घी पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी अवधेश मंडल के 10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की मौत हो गयी. वही हादसे में तीन अन्य लोग जख्मी हो गया था. दिघी निवासी अवधेश मंडल परिवार के साथ टोटो से बिशनपुर कोड़लाही पंचायत के सुखासन गांव स्थित ससुराल जा रहा था. इसी दौरान श्रीनगर थाना के परमानंदपुर निवासी पप्पू कुमार चार पहिया वाहन बीआर 43 एबी 1731 से मीरगंज की ओर जा रहा था.
इसी दौरान दोनाें वाहन में टक्कर हो गयी, जिससे अवधेश मंडल, पत्नी अनीता देवी, पुत्र अमन कुमार व जयरामपुर निवासी अजय कुमार जख्मी हो गया. मौके पर वाहन चालक फरार हो गया. लोगों ने सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ही अमन की हालत बिगड़ने लगी, जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज ले गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मेराज आलम ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. स्थानीय जनप्रतिनिधि ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर मृतक के दादा रामकृष्ण मंडल ने थाने में आवेदन देकर श्रीनगर थाना के परमानंदपुर गांव निवासी वाहन स्वामी पप्पू कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....