शिक्षक दिवस पर छात्रों ने दिखाया गुरुओं के प्रति सम्मान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 सितंबर 2025

शिक्षक दिवस पर छात्रों ने दिखाया गुरुओं के प्रति सम्मान

शिक्षक दिवस के अवसर पर सफलता सोशल साइंस क्लासेज में छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार और बधाई संदेश दिए, जिससे उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया जा सके. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु ही हमारे जीवन के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत हैं. यह दिन शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण को पहचानने और उनकी सराहना करने का अवसर प्रदान करता है. शिक्षक छात्रों को ज्ञान और कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे छात्रों के चरित्र निर्माण और व्यक्तिगत विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. 
वहीं छात्र-छात्राओं ने गीत, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. मौके पर प्राचार्य आर. के राव ने कहा कि इस दिन को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो एक महान शिक्षक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे. निदेशक हरेराम सिन्हा ने विद्यार्थियों को सफलता की राह पर अग्रसर रहने का आशीर्वाद दिया. विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर केक काटा और आपसी स्नेह व सम्मान का संदेश दिया. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages