अपहृत बच्चे को सकुशल किया बरामद, सात लाख की मांगी थी फिरौती - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 सितंबर 2025

अपहृत बच्चे को सकुशल किया बरामद, सात लाख की मांगी थी फिरौती

आलमनगर: थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीपुर गांव से रविवार की शाम अपहृत दो साल के बच्चे को पुलिस ने पूर्णिया से सकुशल बरामद कर लिया है. घटना के 20 घंटे के भीतर पुलिस अपहृत को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने में कामयाब रहे. पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपहर्ताओं में दो मधेपुरा व एक खगड़िया का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. इस मामले में एसपी संदीप सिंह का कहना है कि पुलिस का ऑपरेशन अब भी जारी है. पुलिस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पूरी ऑपरेशन के बाद सभी बदमाशों के नाम व उसका अपराधिक इतिहास का खुलासा कर दिया जायेगा. 
घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया गया है. एक मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि बच्चे का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था. घटना को मधेपुरा पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया. बच्चे की बरामदगी के लिए तीन टीम बनाया गया था. एसपी ने बताया कि रविवार की शाम आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव के पंकज मेहता के पुत्र विष्णु कुमार (02) के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई. बच्चे को खेलने के दौरान उसके दरवाजे पर से उठाया गया. घटना के संदर्भ में आलमनगर थाना में मामला दर्ज करते हुए अग्रततर कार्रवाई प्रारंभ की गयी. 
सूचना पर एसपी ने उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें आलमनगर थानाध्यक्ष व तकनीकी शाखा को शामिल किया गया. टीम के द्वारा लगातार आसूचना संकलन करते हुए अपहृत बच्चा को घटना के महज 20 घंटे के अंदर पूर्णिया से बरामद किया. घटना में शामिल तीन बदमाशों को अभिरक्षा में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि अपहृत परिजन के मोबाइल पर रविवार की मध्य रात्रि अपहर्ताओं ने सात लाख रुपये फिरौती की मांग की. पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर अपहर्ताओं तक पहुंचा. जहां अपहृत को बरामद करते हुए अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages