केक काटकर बच्चों व महिलाओं ने मदर्स डे मनाया - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 मई 2025

demo-image

केक काटकर बच्चों व महिलाओं ने मदर्स डे मनाया

IMG_20250512_101026
मधेपुरा: मदर्स डे के अवसर पर शहर के विभिन्न जगहों पर आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 में समाजिक कार्यकर्ता रवीना कुमारी की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में बच्चों व महिलाओं ने केक काटकर मदर्स डे मनाया गया. मौके पर पूर्व पार्षद कुमारी विनिता भारती ने कहा कि बच्चे हम सभी लोगों के दिल का टुकड़ा है. बच्चे अगर पलभर के लिए सामने नहीं होते हैं तो मां का मन व्याकुल होने लगता है. मन बेचैन होने लगता है. आज हम लोग पूरे देश के बच्चों के प्रति शुभकामना देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करते है. मां बच्चों की पहली गुरु होती है. पूजा यादव ने कहा कि मदर्स डे पर हर मां का कर्त्तव्य और अधिक बढ़ जाता है. 
IMG-20250106-WA0025
किरण कुमारी और रंजू देवी ने कहा कि मदर्स डे परं हर मां अपने-अपने बच्चों के लंबी उम्र की कामना करती है. साथ ही मदर्स डे पर हर मां का अपने बच्चों के प्रति और अधिक उत्तरदायित्व बढ़ जाता है. बच्चे आयुषराज, सुधांशु, प्रिंस, लक्ष्यराज और नित्याराज ने उपहार देते हुए अपनी-अपनी मां के लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से वे लोग जीवन में किसी भी क्षेत्र में लंबी छलांग लगा सकते है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रवीना कुमारी ने देश में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिक के मारे जाने पर संबंधित परिवार एवं बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की गई. मौके पर अनीशा भारती, गुड़िया कुमारी, जूही कुमारी, किरण कुमारी, रेखा देवी, पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, ई. पप्पू कुमार, ई. प्रकाश कुमार, दिवाकर कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *