मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी पीजी की पढ़ाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 मई 2025

मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी पीजी की पढ़ाई

सिंहेश्वर: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को एक और उपलब्धि मिली है. मेडिकल कॉलेज में अब यहां पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इस बाबत बिहार सरकार के नेशनल मेडिकल एग्जामिनेशन बोर्ड के सलाहकार प्रभाकर सिन्हा ने बताया की पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन में जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज की ओर से पांच विषय में डीएनबी की पढ़ाई के लिए मांग की थी. जिसमें एनिस्थिशिया, जनरल मेडिसिन, एनाटॉमी, पीडियाट्रिक और गायनिक के लिए आवेदन किया गया था जिसमें इंस्पेक्शन के बाद पीडियाट्रिक के लिए दो सीट की मान्यता से दी गई है. वही चार विषय एनेस्थीसिया, जनरल मेडिसिन, गायनिक और एनाटॉमी का भी रिजल्ट आने ही वाला है. 
डीएनबी कोर्स का वैल्यू एमएस और एमडी के बराबर है. साथ ही उन्होंने बताया एमएस और एमडी में एडमिट होना बड़ी बात है पास होना उतनी बड़ी बात नहीं है. लेकिन डीएनबी में एडमिशन बड़ी बात नही है लेकिन पास होना बड़ी बात है. उन्होंने बताया कि सरकार इस तरह का कोर्स बिहार के कई जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भी संचालित किए जाने की योजना है. जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार ने बताया की 2020 में पहली बार जेएनकेटी में छात्रों का एडमिशन का काम शुरू हुआ और 25 में सभी छात्र फाइनल ईयर में पहुंच गए हैं. मौके पर अधीक्षकडॉ नगीनाचौधरी, उपाधीक्षक प्रियरंजन भास्कर मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages