मधेपुरा: नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं-14 में बन रहे नाले का जिलाधिकारी तरनजोत सिंह, अनुमण्डलधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस नाले से वार्ड नं-14/15/18/19 सहित अन्य मुहल्ले के नाले का कनेक्शन इस नाले से हैं. मौके पर जिलाधिकारी ने बन रहे नाले की गुणवत्ता की जांच करते हुए कहा कि नाला निर्माण में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी और लापरवाह कर्मियों को कारण बताओ नोटिश देने की बात कही. उन्होंने कहा कि डबल शिफ्ट में नाला निर्माण का कार्य किया जाय ताकि बरसात के जलजमाव से शहर को मुक्ति मिल सके. साथ ही जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के कर्मियों को भी आदेश दिया कि नाला निर्माण में बाधक बन रहे विधुत पोल की जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाय. मौके पर पूनम कुमारी जेई, ई. अभिषेक कुमार, सुमित कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, ई. संतोष तिवारी, पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, आशीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....