गणेश कानू ने कविता कुमारी साह को वोट देने की अपील - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 नवंबर 2025

गणेश कानू ने कविता कुमारी साह को वोट देने की अपील

मधेपुरा: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव और उद्यमी एवं व्यवसायिक आयोग के सदस्य गणेश कानू ने मधेपुरा के विभिन्न जगहों का दौरा कर जदयू प्रत्याशी कविता कुमारी साह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि कविता कुमारी साह के रूप में मधेपुरा को एक मजबूत और अनुभवी नेता मिलेगी जो क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगी. गणेश कानू ने अपने दौरे में लोगों से मुलाकात की और उन्हें कविता कुमारी साह के समर्थन में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कविता कुमारी साह मधेपुरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद हैं और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. 
कविता कुमारी साह के समर्थन में गणेश कानू के प्रयासों से जदयू को मजबूती मिलने की उम्मीद है. गणेश कानू के प्रयास जदयू प्रत्याशी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. मौके पर सिकंदर शाह, मनोज साह, सीताराम साह, रंजीत साह, नगर अध्यक्ष जय कुमार साह, सुनील कुमार साह, राजेंद्र साह, जयंत साह, गणेश साह, कुणाल साह, सुशील साह, अमित साह, संतोष साह, नवीन साह, वकील साह आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages