किसान चौपाल सह मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 नवंबर 2025

किसान चौपाल सह मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

मधेपुरा:  पंचायत कृषि कार्यालय ईटहरी गहुमनी में शनिवार को किसान चौपाल-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी-सह- आत्मा के परियोजना निदेशक रितेश रंजन, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डॉ सुरेंद्र चौरसिया, वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीकी सत्र में रबी मौसम में लगने वाले फसलों के संबंध में जानकारी दी, जिसमें उन्नत कृषि, नवीन तकनीक व फसलों में लगने वाले रोग के उपचार संबंधी चर्चा की गयी. साथ ही खेतों में रसायनिक खाद के उपयोग कम करते हुए वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन व उपयोग के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया. बीएओ ने जैविक खेती करने पर प्रकाश डाला. मतदाता को जागरूक करने के लिए उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा “मधेपुरा की जनता करे पुकार, इस्तेमाल करें अपना मतदान का अधिकार” का नारा दिया गया. इस वर्ष नये मतदाता, जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गयी है, उनको मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages