उदाकिशुनगंज: नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की अनियमित वसूली को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने सख्त कदम उठाया है. उन्होंने एमटीएस प्रिंस कुमार को लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है, क्योंकि टैक्स की गणना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. 13 अक्टूबर 2025 को नगर परिषद ने राजस्व संग्रहण के लिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत एमटीएस प्रिंस कुमार को टैक्स संग्रह का कार्य सौंपा गया था. 12 नवंबर 2025 को वार्ड 15 के निवासी प्रशांत कुमार (पिता गणेश प्रसाद गुप्ता) ने लिखित शिकायत की कि उनसे अत्यधिक टैक्स वसूला गया है. जांच में पता चला कि टैक्स की गणना एआरवी (एनुअल रेंटल वैल्यू) के आधार पर की गई, जबकि नियमानुसार दर एआरवी का 9 % होनी चाहिए, लेकिन इस नियम का पालन नहीं हुआ. कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने एमटीएस प्रिंस कुमार से स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो उन्हें सेवा से मुक्त किया जा सकता है. तत्काल दंड के रूप में एमटीएस का एक सप्ताह का मानदेय काट लिया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए बैठक की और टैक्स की राशि व नियमों को सार्वजनिक करने की मांग की. उनका कहना है कि जब तक स्पष्टता नहीं होगी, वे टैक्स नहीं देंगे. उपमुख्य पार्षद मिंकी कुमारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. व्यापारियों ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर कानूनी विकल्प भी तलाशेंगे, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









