मधेपुरा: पार्वती साइंस महाविद्यालय के एनसीसी इकाई ने रविवार को 78वें स्थापना दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 17 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर बी के सत्यनारायण, ट्रेनिंग जेसीओ विजय कुमार और महाविद्यालय के अर्थ‑पाल प्रोफ़ेसर अशोक कुमार पोद्दार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ. जबकि एनसीसी ऑफिसर डॉ. सुजीत कुमार के नेतृत्व में एनसीसी का झंडा फहराया गया और सलामी के तौर पर एनसीसी सॉन्ग गाया गया. मुख्य अतिथि ने सभी को एनसीसी दिवस की बधाई देते हुए कहा, “आज के युवा के लिए एनसीसी का महत्व समझना बेहद ज़रूरी है. यह एकता और अनुशासन का मंच है, जिस पर चलकर ही हम राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं.” समारोह में महाविद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट्स ने रंग‑बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का माहौल उत्सव जैसा था और उपस्थित सभी ने इस अवसर को यादगार बनाया. पार्वती साइंस महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम ने एनसीसी के मूल उद्देश्य एकता, अनुशासन और राष्ट्र सेवा को फिर उजागर किया.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








