राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी पूजा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 नवंबर 2025

राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी पूजा

मधेपुरा: सिंहेश्वर प्रखंड के रामपट्टी गांव की उभरती साइकिलिंग प्रतिभा पूजा यादव को राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. 2 से 6 दिसंबर 2025 तक संभलपुर (उड़ीसा) में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में पूजा की भागीदारी से रामपट्टी और पूरे मधेपुरा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. पूजा, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपट्टी (सिंहेश्वर, मधेपुरा) की छात्रा है. उसके पिता मनोज कुमार यादव खेतों में मजदूरी करके परिवार चलाते हैं और माँ किरण देवी घर के कामकाज में लगी रहती हैं. आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद पूजा ने अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ा. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी ने पूजा की स्थिति को समझते हुए उसे खेल उपकरण और अन्य आवश्यक संसाधन प्रदान किए तथा निरंतर प्रोत्साहित किया. रीना कुमारी ने कहा, “पूजा की लगन देखकर हमें विश्वास था कि वह एक दिन बड़ी ऊँचाइयों तक पहुँचेगी. हमने हर संभव मदद की, ताकि उसके सपनों में कोई कमी न रहे. ”
पूजा के चयन की खबर मिलते ही विद्यालय में उत्सव का माहौल बन गया. छात्र‑छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ और सभी ने तालियों के साथ उसकी सफलता का जश्न मनाया. मधेपुरा जिला साइकिलिंग संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने पूजा की मेहनत और नियमित अभ्यास को उसकी जीत का मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा, “पूजा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है; वह आगे भी कई पदक जीतकर बिहार का गौरव बढ़ाएगी.” रामपट्टी पंचायत के लोगों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया. जिला कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार ने कहा, “पूजा जैसे प्रतिभाशाली बच्चे हमारे जिले का भविष्य हैं. हमें विश्वास है कि वह संभलपुर में मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन करेगी.” पूजा की इस उपलब्धि ने न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है. मेहनत, सही मार्गदर्शन और अटूट हौसले से उसने यह साबित कर दिया कि बाधाओं को पार कर बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages