"प्रेरणा और छात्र‑परिणाम” पर शैक्षणिक सेमिनार आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 दिसंबर 2025

"प्रेरणा और छात्र‑परिणाम” पर शैक्षणिक सेमिनार आयोजित

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने सोमवार को स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्र‑छात्राओं के लिए “छात्रों के प्रदर्शन पर प्रेरणा का प्रभाव” विषयक एक शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया. महाविद्यालय के मुख्य भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार तथा प्राध्यापिका डॉ. मधुनंदा ने प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लिया. प्राचार्य डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा प्रेरणा विद्यार्थियों की शैक्षणिक सफलता का एक महत्वपूर्ण आधार है. सकारात्मक सोच, स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण और आत्मविश्वास के माध्यम से छात्र अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान का लक्ष्य केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक प्रेरणा देना भी है. डॉ. राकेश कुमार ने आंतरिक एवं बाह्य प्रेरणा के विभिन्न पहलुओं को उदाहरणों के साथ सरलता से समझाया. उन्होंने बताया कि कैसे बाहरी पुरस्कार और सामाजिक मान्यता के साथ-साथ व्यक्तिगत रुचि और आत्म-संतुष्टि भी छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल करने में मदद करती है. 

डॉ. मधुनंदा ने सेमिनार के दौरान छात्रों को प्रश्न पूछने और सक्रिय सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान के व्यावहारिक पक्ष को समझने से न केवल अध्ययन में, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी प्रेरणा की भूमिका स्पष्ट होती है. सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को मनोविज्ञान के व्यावहारिक उपयोग से जोड़ना और उनके शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत विकास में प्रेरणा के महत्व को उजागर करना था. कार्यक्रम के अंत में विभाग की ओर से सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस अवसर पर खुशबू कुमारी, तुलसी कुमारी, शीनू प्रिय, रोमन कुमारी, रूबी कुमारी, सरस्वती कुमारी, नेहा कुमारी, दिशा कुमारी, आंसू कुमारी, रंजिता कुमारी, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार, आलोक कुमार, पवन कुमार, मिथलेश कुमार आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सेमिनार ने छात्रों को अध्ययन के साथ-साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए नई दिशा और प्रेरणा प्रदान की.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages