विशिष्ट अतिथि समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर बताया कि प्रत्येक सप्ताह किसी एक विषय पर दो घंटे का एक विभागीय सेमिनार आयोजित करने की शुरुआत हुई है. इसमें एक चुने हुए विद्यार्थी द्वारा पूर्व निर्धारित विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया जाएगा. इस पर दो विद्यार्थी अपनी टिप्पणी करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता असिस्टेंट प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष के. के. भारती ने की. अतिथियों का स्वागत असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष कुमार ने किया. संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर कुंदन कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर अखिलेश कुमार ने किया. इस अवसर पर बीसीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नीतीश कुमार, कार्यालय सहायक रणवीर कुमार लैब सहायक राजदीप, बीबीए के कार्यालय सहायक रूपेश कुमार, अशोक मुखिया ,छात्र छात्राएं बाबू साहब, संभव कुमर, प्रिंस कुमार रवि आनंद प्रशांत कुमार लाव कुमार, आयुष कुमार, विवेक राज, राजू कुमार, सर्वजीत कुमार, रुचि राज, सुप्रिया कुमारी, सौम्या कुमारी, शिवानी कुमारी, स्वीटी कुमारी मुस्कान राज, जूही कुमारी, निकिता वर्धन, छवि सिंह, नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....