पुनः पोर्टल खोलने की अभ्यर्थियों ने की मांग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 जुलाई 2025

पुनः पोर्टल खोलने की अभ्यर्थियों ने की मांग

मधेपुरा: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू), मधेपुरा में अतिथि सहायक प्राध्यापक की बहाली को लेकर योग्य अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से एक बार फिर जोरदार अपील की है कि छात्रहित में आवेदन हेतु पोर्टल को पुनः खोला जाए. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय द्वारा 15 मार्च 2024 को विज्ञापन संख्या Ref No. G/S (Aptt cell-51/24)281/24 के तहत 20 मार्च से 18 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. लेकिन अब इस प्रक्रिया को शुरू हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है. इस दौरान कई प्राध्यापक सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन न तो बहाली प्रक्रिया में कोई प्रगति हुई है और न ही पोर्टल को दोबारा खोला गया है. 


प्राध्यापकों की कमी से विभिन्न विषयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. छात्रों की शिक्षा बाधित हो रही है, वहीं योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अवसर के अभाव में प्रतीक्षा में हैं. अभ्यर्थियों ने इस संदर्भ में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया का उदाहरण प्रस्तुत किया है, जहाँ 2025 में ऐसी ही स्थिति को देखते हुए पोर्टल पुनः खोला गया था, जिससे वंचित अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और अवसर मिल सका. बीएनएमयू में भी इसी तर्ज पर पोर्टल पुनः खोले जाने की मांग को लेकर डॉ. अरूणेश कुमार ‘अरूण’ झा, डॉ. विभीषण कुमार, डॉ. सारंग तनय, डॉ. बमबम कुमार, डॉ. अमर कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. प्रिया सिंह, सविता वर्मा, सुभाष कुमार, गौतम कुमार पासवान और भागवत यादव सहित अनेक अभ्यर्थियों ने कुलपति, कुलसचिव एवं डीएसडब्ल्यू को आवेदन सौंपा है. 


इन अभ्यर्थियों का एक स्वर में कहना है कि विश्वविद्यालय को अधिक योग्य एवं समर्पित शिक्षक मिल सकें, इसके लिए यह आवश्यक है कि नई रिक्तियां को जोड़ते हुए पोर्टल को दोबारा खोला जाए, ताकि छात्रहित एवं अकादमिक गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके. अभ्यर्थियों ने आशा व्यक्त की है कि कुलपति इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेकर योग्य प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages