बच्चों को शिक्षा के महत्व माध्यम से अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया अभिप्रेरित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 जुलाई 2025

बच्चों को शिक्षा के महत्व माध्यम से अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया अभिप्रेरित

मधेपुरा: बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास ने कस्तूरबा विद्यालय, सिंहेश्वर व मधेपुरा नवोदय विद्यालय एवं पर्यवेक्षण गृह मधेपुरा तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मधेपुरा का निरीक्षण किया. कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में उहोंने वहाँ बातचीत के क्रम में उनके द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व माध्यम से अपने जीवन को बेहतर बनाते हुए अपने जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने के लिए अभिप्रेरित किया. कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहाँ की बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं विद्यालय की बाउंडरी की दिवाल को बच्चे की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऊँचा कराने का निदेश दिया. 


सदस्य श्री दास ने नवोदय विद्यालय में निरीक्षण के क्रम में बच्चों से मिलकर बातचीत कर उनकी पढ़ाई एवं दिनचर्या के बारे में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की वहाँ सभी संबंधितों को बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने का निदेश दिया. इसके साथ ही उनके द्वारा अंबेडकर कल्याण छात्रावास मधेपुरा का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में बच्चे के साथ बातचीत में उन्हें कई तरह की समस्याओं से अवगत कराया गया. इस मामले में उन्होंने त्वरित कारवाई करते हुए जिला कल्याणं पदाधिकारी मधेपुरा को अविलंब इसमें सुधार का निर्देश दिया. 


पर्यवेक्षण गृह मधेपुरा एवं विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान, मधेपुरा में निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बच्चों का देख भाल अच्छी तरीके से करने का निर्देश दिया. पर्यवेक्षण गृह, मधेपुरा में आवासित बच्चों को महापुरुषों की जीवनी की पुस्तकें उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया. ताकि इसे पढ़ कर बच्चों के जीवन में गुणात्मक बदलाव हो सके. ताकि वे बच्चे अच्छे इंसान बनके समाज एवं देश की सेवा कर सके. निरीक्षण के क्रम में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई मधेपुरा के पदाधिकारी उनके साथ सम्मिलित रहे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages