मधेपुरा: आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर की जानकारी हर किसी के लिए जरूरी हो गई है. खासकर लड़कियों और महिलाओं को अगर सही समय पर डिजिटल शिक्षा मिले तो वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकती हैं. इसी उद्देश्य से जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 स्थित जीवन सदन परिसर में शुक्रवार को जीवन सदन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स की गई. यहां लड़कियों व महिलाओं को बिना कोई शुल्क दिए कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाती है और सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, जिससे वे आगे नौकरी या फ्रीलांसिंग के अवसरों का लाभ उठा सकें. जिसका उद्घाटन विधान पार्षद ललन सर्राफ, वार्ड पार्षद कुमारी मेघा राज सहित अन्य महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर किया.
विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि इस तरह के कंप्यूटर क्लास खुलने से महिलाएं भी फ्री समय में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी ले सकेगी. उन्होंने कहा कि लड़कियों व महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है. कई बार गांव या कमजोर आर्थिक वर्ग की लड़कियां व महिलाएं कंप्यूटर कोर्स करने में असमर्थ होती हैं. यहां से वे निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकती हैं और डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बना सकती हैं. कंप्यूटर प्रशिक्षण का काम स्थानीय वार्ड पार्षद कुमारी मेघा राज एवं उनके पति सह राज इन्फोटेक के निर्देश रामचंद्र राज के द्वारा किया जाएगा. मौके पर सीए मनीष सर्राफ, विकाश सर्राफ, आनन्द सर्राफ, अमित सर्राफ, पूजा सर्राफ, सुमन सर्राफ, सविता अग्रवाल आदि शामिल रहे.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....