मधेपुरा: बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. सुग्रीव दास ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर से उनके आवास पर मुलाकात की. डॉ. शेखर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गौतम बुद्ध की प्रतिमा और अपनी दो पुस्तकें सामाजिक न्याय: अंबेडकर-विचार और आधुनिक संदर्भ (2014) तथा गाँधी-विमर्श (2015) भेंट कीं. इस अवसर पर दिलीप कुमार, अधिवक्ता राहुल यादव, सौरभ कुमार, नवनीत सम्राट, संतोष कुमार, सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे.
लेखकीय सक्रियता बनाए रखने की अपेक्षा
डॉ. सुग्रीव ने डॉ. शेखर को बधाई दीं और हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए लेखन करने हेतु प्रेरित किया. डॉ. शेखर ने बताया कि भेंट की गई दोनों पुस्तकों के अतिरिक्त भी उनकी दो अन्य पुस्तकें भूमंडलीकरण और मानवाधिकार (2017) तथा गाँधी, अंबेडकर और मानवाधिकार (2024) भी प्रकाशित है. आगे इसी वर्ष एक अन्य पुस्तक हिंद स्वराज का दर्शन (2025) प्रकाशित होने वाली हैं. इसके अलावा राष्ट्रवाद को केंद्र में रखकर एक पुस्तक संपादित करने की भी योजना है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....