अररिया ने पूर्णिया को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराया, सौरभ ने खेली शतकीय पारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 जून 2025

demo-image

अररिया ने पूर्णिया को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराया, सौरभ ने खेली शतकीय पारी

IMG_20250617_211706
मधेपुरा: सदर प्रखंड के महेशुआ में एमसीसी की ओर से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को अररिया और पूर्णिया की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अररिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए. टीम की ओर से सौरभ ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 105 रन ठोकेे. जिसमें 5 चौके और 11 छक्के शामिल थे. जवाब में खेलने उतरी पूर्णिया की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन 15.1 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस प्रकार अररिया ने 7 रनों से यह मुकाबला जीत लिया. मैच का उद्घाटन मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू यादव एवं कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष मो. शमीम उर्फ डॉ. बिजली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. 
IMG_20250617_150805
उद्घाटन के दौरान श्वेत कमल ने कहा कि खेल युवाओं को न सिर्फ स्वस्थ रखता है, बल्कि उनमें नेतृत्व की भावना भी पैदा करता है. इस तरह के आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. विश्वजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का विकास सामाजिक सौहार्द का भी माध्यम बनता है. वहीं डॉ. बिजली ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि खेल आयोजन से गांव में सकारात्मक माहौल बनता है, ऐसे प्रयास लगातार होते रहना चाहिए. मैच के दौरान स्कोरिंग का जिम्मा राजा ने संभाला, जबकि फील्ड अंपायर की भूमिका चंदन यादव और रमन कुमार रतन ने निभाई. कमेंट्री का रोमांचक संचालन पवन और संतोष ने किया. आयोजन समिति के सदस्य जेपी यादव, सुशांत यादव एवं मो. माजिद ने जानकारी दी कि 18 जून को हरिराहा बनाम महेशुआ और 21 जून को मीडिया इलेवन बनाम जनप्रतिनिधि इलेवन के बीच फैंसी मैच खेला जाएगा. इस आयोजन से स्थानीय खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *