मधेपुरा: बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा एक तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के निमित बैठक आयोजित की गई. बैठक भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. हर घर तिरंगा यात्रा अभियान कार्यक्रम 11 अगस्त से 13 अगस्त तक चलाया जाएगा. भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा इस तिरंगा यात्रा अभियान के माध्यम से आप सभी माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान राष्ट्र भक्तों के बलिदान को नमन, करें तथा साथ ही अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर झंडा फहरा कर माँ भारती को गौरवान्वित करने में अपनी सहभागिता अवश्य करेंगे. बैठक में सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए विशिष्ठ अतिथि के रूप उपस्थित जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, और हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशप्रेम की भावना को और प्रबल करें. श्री कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया यह अभियान हर भारतवासी के भीतर राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करता है. युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सेतु राज यादव ने कहा आतंकवाद के विरुद्ध तुरंत निर्णयात्मक एक्शन लेने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मौके पर आईटी सेल संयोजक सुभाष चौहान, जिला महामंत्री विवेकानंद सिंह, महिला मोर्चा सरवरमति कुमारी, राजीव कुमार यादव, बिनोद कुमार सरदार, संतोष सिंह, गौरव कुमार, मनीष ठाकुर पवन साह, राजीव कुमार सिंह, सुधीश कुमार मेहता, राजेश कुमार, कंचन कुमार, राहुल राय, चंदन कुमार झा, सपना कुमारी, नीर कुमारी, विवरण देवी, देवंती देवी, गुंजन कुमारी, सतीश मंडल, कदमलासे कुमार, विश्वास पासवान, गौतम कुमार, सुबोध कुमार निषाद, प्रमोद कुमार पौधार, रमेश कुमार रमण, मनोज कुमार मेहता, सुरेश कुमार मंडल, बलराम मंडल, बलराम मेहता, सुभाष शर्मा, संजय कुमार, नवीन कुमार, रंजीत कुमार, ज्योति प्रकाश, रोहन कुमार, धीरज कुमार शर्मा, चंदन कुमार झा, रमण कुमार झा, सुबोध कुमार चौधरी, रामकेतु जी, जयप्रकाश कुमार, रूपेश कुमार, राजकिशोर शर्मा, अजय कुमार, अशीष राम़, अर्जुन शर्मा, संतोष कुमार सिंह, ललटू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....