मधेपुरा: जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के वार्ड तीन में ग्रामीणों के विरोध के बाद 48 घंटे से खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदल गया. ट्रांसफार्मर खराब रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. स्थानीय लोग बिजली विभाग से ट्रांसफर बदलने की मांग कर रहे थे, लेकिन इसमें विलंब लग रहा था. इसके बाद लोगों ने सरपंच संजय कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और आंदोलन की चेतावनी दी. इसके बाद बिजली विभाग ने शुक्रवार की रात लगवा दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद कन्या अभियंता से बात की गई लेकिन वह कोई रिस्पांस नहीं ले रहे थे. इसके बाद जब उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तो देर शाम में ट्रांसफार्मर लगाया गया. विरोध प्रदर्शन में समाजसेवीअमित कुमार, संजय यादव, रविंद्र यादव, शीतल यादव, हरेराम यादव, शिवजी राम, बोकू ऋषिदेव, मो. आलम, संतोष कुमार, श्याम सुंदर यादव आदि शामिल थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....