मधेपुरा: सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ भगवानपुर टोला में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. एक पक्ष के राहुल कुमार थाना में आवेदन देकर बताया कि आठ अगस्त को सुशील कुमार पंपसेट से खेत पटवन कर रहे थे. रोड के ऊपर से पाइप बिछा हुआ था. वह ट्रैक्टर से बांस लेकर घर लौट रहे थे. उन्होंने पाइप को नुकसान पहुंचाए बिना ट्रैक्टर निकाला. इसी बात पर सुशील कुमार उर्फ बेचन यादव ने गाली-गलौज शुरू कर दी. दोनों के बीच कहासुनी हुई. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कारवाया. लेकिन जाते-जाते सुशील ने धमकी दी कि इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. अगले दिन शनिवार 9 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे पांच-छह की संख्या में लोग राहुल के घर पहुंचे. सभी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिससे वे एवं उनके परिवार गंभीर से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल राहुल, उनकी पत्नी और बच्चे को सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया. जहाँ डॉक्टर ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्जकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्बारा आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....