मधेपुरा: शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय माया विद्या निकेतन में शिक्षक - अभिभावक वार्ता समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और उपस्थित होकर अपने बच्चों के भविष्य के बारे में शिक्षकों के साथ बातचीत की. इस दौरान हाल ही में हुए स्कूल के पिरियडिक टेस्ट का रीपोर्ट कार्ड भी जारी किया गया जिसमें छात्रों का प्रदर्शन अव्वल रहा. इस समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे और अपने-अपने वर्ग के सक्सेस को रीपोर्ट किया. समारोह में आए हुए अभिभावकों ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए और विद्यालय प्रशासन को उनके कार्य प्रणाली के लिए सुझाव भी दिए. अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा छात्रहित में किए जा रहे प्रयासों को सराहा. विद्यालय की प्रधानाचार्या चंद्रिका यादव ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया और पूरे समारोह के दौरान स्वयं उनसे रूबरू होती नजर आईं. अभिभावक भी खुलकर अपनी समस्याओं और विचारोंं से उन्हें अवगत कराते दिखे. इस मौके पर प्रधानाचार्या ने छात्रों को खूब मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....