मधेपुरा: बेगूसराय में छह से नौ अगस्त तक होने वाले सुब्रतो कप इंटरनेशनल अंडर 17 बालक प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा से टीम रवाना हुआ. सोमवार को प्रतियोगिता के लिए शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक आम्रपाली कुमारी ने सभी फुटबॉल खिलाड़ियों व दल प्रभारी सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक लूसी कुमारी को विदा किया. जानकारी हो कि सभी खिलाड़ी शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च विद्यालय के छात्र हैं. आम्रपाली कुमारी ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर लिपिक विनय कुमार, रत्नेश कुमार, वॉलीबॉल संघ के सचिव प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....