बारिश न होने से किसान परेशान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 अगस्त 2025

बारिश न होने से किसान परेशान

मधेपुरा: जिले में धान रोपनी के बाद वर्षा नहीं होने से किसान काफी परेशान और हताश हैं. वर्षा नहीं होने के बाबत युवा समाजसेवी प्रशांत यादव, पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने मुरहो भित्ता टोला, बुधमा, मछबखड़ा, राजपुर मलिया, गोढैला, सकरपुरा, एकडहरा गांवों का दौरा कर किसानों से मुलाकात कर खेती बाड़ी का हाल समाचार लिया. किसानों ने बताया कि इस बार बारिश नहीं होने से हमलोगों की धान और पटसन (पटुआ) की खेती पर असर पर रह है. बारिश नही होने से हमारी फसलें बर्बाद हो रही है. छोटे-छोटे तालाब में भी पानी नही रहने से हमलोग पटुआ को यत्र तत्र सूखने को छोड़ दिये है. 
हम सभी किसानों के बाल-बच्चे और परिवार का भरण-पोषण से लेकर शादी विवाह तक सभी खेती पर निर्भर है. ऐसे में हमलोग राज्य सरकार एवम जिला प्रशासन से मांग करते है कि किसानों के हित के लिए मधेपुरा को सुखाड़ घोषित के डीजल अनुदान एवम मुआवजा दिया जाय, ताकि किसानों की दशा सुदृढ हो सके. मौके पर युवा समाजसेवी प्रशांत यादव, पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, किसान शम्भू यादव, चंचल कुमार, मनखुश कुमार, बिट्टू कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages