मधेपुरा के दो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जाएँगे कजाकिस्तान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 सितंबर 2025

मधेपुरा के दो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जाएँगे कजाकिस्तान

मधेपुरा: हैंड फाइटिंग अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने मधेपुरा के दो खिलाड़ी कजाकिस्तान जाएंगे. मध्यप्रदेश के जबलपुर में संपन्न हुए 5 वीं नेशनल हैंड टू हैंड फाइटिंग चैंपियनशिप विवेक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकैडमी मधेपुरा के दो बच्चों को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है. दो खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है. चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का मधेपुरा पहुंचने पर सम्मानित किया गया हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स संघ मधेपुरा के द्वारा इन बच्चों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. सुभाष कुमार, पिता धीरेन्द्र मंडल कुमारखंड प्रखंड के रोता गांव का निवासी है तथा नरेश कुमार, पिता दुःखा मंडल कुमारखंड प्रखंड के रोता निवासी को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है तथा ब्यूटी कुमारी, पिता नीरज कुमार निरंजन (शाहुगढ़) अमनदीप कुमार, पिता सिताबी शर्मा (पस्तपार, बंधा) को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है. 
इस अवसर पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए हैंड टू हैंड संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता राहुल कुमार यादव एवं सचिव विवेक कुमार ने बताया कि ये सभी बच्चे मेहनती हैं. उनको राष्ट्रीय स्तर पर मेडल होना गौरव की बात है. इस अवसर पर खेल विभाग के विनय कुमार एवं रत्नेश ने कहा कि हम सभी विभाग को इन बातों से अवगत करवाएंगे बच्चे की प्रतिभा दबेगी नहीं. आरआर ग्रीनफील्ड के निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा कि हम सभी मिलकर बच्चे को बाहर भेजने के लिए आर्थिक सहयोग करेंगे. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि मधेपुरा के बच्चे प्रतिभावान हैं इसको बाहर भेजने के लिए हम सभी समाज के प्रमुख जनों से बातचीत कर सहयोग कराने का प्रयास करेंगे. कबड्डी संघ के अरुण कुमार ने कहा कि बच्चे समाज के होते हैं इनकी प्रतिभा दबनी नहीं चाहिए और जिला प्रशासन से भी इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए.
इस अवसर पर खेल विभाग के विनय कुमार, रत्नेश कुमार, आर. आर ग्रीनफील्ड के राकेश कुमार, डॉ. अमिताभ, संरक्षक तूरवसु बंटी, सचिव विवेक, सुधांशु, विपिन, साहिल कुमार, चंदन कुमार, दीपराज आनंद, स्वाति रंजन, शीतल कुमारी, किशोर कुमार, सुमन कुमार सहित वूशु संघ के बच्चे एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages