सायफन चौक पर सीमा विवाद को लेकर दो प्रखंडों में हिंसक झड़प, कई घायल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 सितंबर 2025

सायफन चौक पर सीमा विवाद को लेकर दो प्रखंडों में हिंसक झड़प, कई घायल

शंकरपुर: शंकरपुर और कुमारखंड प्रखंड के सीमा क्षेत्र हरिराहा स्थित सायफन चौक पर उस समय माहौल गरमा गया जब अनंत पूजा मेले को लेकर दोनों प्रखंडों के ग्रामीण आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, सायफन चौक को लेकर शंकरपुर और कुमारखंड प्रखंड के बीच लंबे समय से सीमा विवाद की स्थिति बनी हुई है. अनंत पूजा का मेला किस प्रखंड के अंतर्गत लगेगा, इसे लेकर दोनों पंचायतों के लोग आमने-सामने हो गए. शंकरपुर प्रखंड के ग्रामीणों का कहना था कि उक्त स्थल उनकी सीमा में आता है, वहीं कुमारखंड प्रखंड के प्रतिनिधि हरिराहा पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, सरपंच शोभा देवी, पंचायत समिति माला देवी, टैंगराहा परिहारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार, कुमारखंड प्रखंड प्रमुख निधि कुमारी,पंचायत के समाजसेवी एवं ग्रामीणों, ने जिला पदाधिकारी मधेपुरा को पूर्व में ही आवेदन देकर सीमा निर्धारण की मांग की थी. 
जिला पदाधिकारी तक पहुंचा मामला सीमा विवाद को लेकर पहले भी ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से मधेपुरा के जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह को लिखित आवेदन सौंपा था. आवेदन में साफ तौर पर कहा गया था कि अगर समय रहते सीमा का निर्धारण नहीं किया गया तो बड़े विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शंकरपुर अंचल अधिकारी और कुमारखंड प्रखंड के अंचल अधिकारी समेत दोनों पंचायतों के प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे थे. विवाद ने लिया उग्र रूप सीमा निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होते ही दोनों पक्षों में बहस बढ़ गई और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया. घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस दल-बल मौके पर मौजूद थी, और बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रण में लिया. 
एफआईआर दर्ज, कार्रवाई जारी पुलिस ने एक पक्षों के आधार पर दिए आवेदन पर 20 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है. शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर लिया गया है, नामजद एवं अज्ञात आरोपी की बहुत जल्द पहचान कर सलाखों के अंदर भेज दिया जाएगा, शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने और कहा कि हम  यही चाहते हैं कि दोषी बचना नहीं चहिए निर्दोष फंसना नहीं चाहिए, स्थानीय लोगों की मांग ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन सीमा का स्पष्ट निर्धारण नहीं करेगा, तब तक ऐसे विवाद सामने आते रहेंगे. लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सीमा का निर्धारण कर शांति बहाली की मांग की है. वहीं इस संबंध में शंकरपुर प्रखंड के अंचला अधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि साइफन चौक कुमारखंड प्रखंड के अंतर्गत आता है. 
वहीं कुमारखंड प्रखंड के अंचलाधिकारी ने बताई की, यहां कोई सीमा का विवाद नहीं है, दोनों पंचायत के लोगों के बीच मेला लगाने को लेकर विवाद चल रहा है? शंकरपुर थाना में हरिरहा वार्ड नंबर दो निवासी मोहम्मद रहमत ने आवेदन देखकर कहा है शुक्रवार दोपहर हरिराहा सायफन चौक पर शंकरपुर अंचल ओर कुमारखंड अंचल का सीमांकन करने हेतु दोनों प्रखंड के अंचल अधिकारी और दोनों प्रखंड के थाना पुलिस पदाधिकारी आए हुए थे, इसी दौरान अचानक मधेली निवासी अशोक यादव, नुनु लाल यादव, सिंटू यादव, अमोद यादव, मनीष कुमार, अमित कुमार, श्याम किशोर यादव, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, सहित मधेली पंचायत के दो दर्जन से अधिक लोगों कि संख्या ने लाठी डंडे रोड से लैस होकर आया, वहां उपस्थित कुमारखंड प्रखंड के हरिरहा पंचायत के लोगों के लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. 

विरोध करने पर अशोक यादव ने कहा सबको मारकर खत्म कर दो, इसी आदेश के अनुसार आए लोगों ने हरिरहा पंचायत निवासी फूल मोहम्मद को जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिससे उनके शरीर के सभी हिस्साओं में चोट लग गई, और उसका एक हाथ भी टूट गया, वही मोहम्मद जुबेर को मनीष कुमार ने रोड से सिर पर मारा, इससे उनका सिर फूट गया, उन लोगों के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. उपस्थित पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर सबको बचाया, वहीं उन्होंने आवेदन में आगे बताया है. घटना के क्रम में सिंटू यादव मोहम्मद रहमत के पॉकेट से 5000 हजार रुपया निकाल लिया. सभी जख्मी घायलों को पुलिस बल एवं ग्रामीणों के सहयोग से उपचार की लिए शंकरपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाए गया. घायल फुल मोहम्मद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. 

(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages