मधेपुरा: शुक्रवार को एसपी डॉ संदीप सिंह ने शुक्रवार को सदर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने कार्यालय, हवालात, माल खाना व थाना की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. जबकि अपराध रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा पंजी रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, दागी पंजी, थ्रीपंजी, प्राथमिकी पंजी आदि समेत महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के विषय में पूछताछ की. साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं चौकस रहने को लेकर थाना प्रभारी को निर्देश दिया. वहीं रात्रि गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने थाना की विभिन्न समस्याओं को भी जाना साथ ही समस्याओं से निबटारा को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. थाना प्रभारी को क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखना क्षेत्र में शांति बनाये रखना कांड से संबंधित दिशा निर्देश दिया. मौके पर एएसपी प्रवेंद्र भारती, सदर थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार, एसआइ उपेंद्र, रितेश, संतोष सिंह, इंद्रजीत तांती, स्नेहा, शुभांगी, मुंशी राम बिहारी, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








