मधेपुरा: वंदे मातरम गायन के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा सात नवंबर को वंदे मातरम का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) पवन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत की विभागाध्यक्षा रीता कुमारी के द्वारा वंदे मातरम राष्ट्रगीत का गायन किया. इसमें महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी संकाय के प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया. वंदे मातरम् सामूहिक गायन कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य एकता व बलिदान के मूल्यों को उजागर करने व मातृभूमि के प्रति हमारे आभार को व्यक्त करना है. भारत के गौरव, सांस्कृतिक विविधताओं, समता व वैभव का चित्रण इस राष्ट्रगीत में किया है.प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने कहा की वंदे मातरम गीत भारत की सभ्यता, राजनीति व सांस्कृतिक चेतना का अभिन्न अंग है. इस गीत ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हमें राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सदैव स्मरण और गायन कर राष्ट्र के प्रति अपने सम्मान और श्रद्धा को समर्पित करना चाहिये. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थपाल डॉ अशोक कुमार पोद्दार, परीक्षा नियंत्रक डॉ ललन कुमार ललन, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रदेव ठाकुर, डॉ मनोज कुमार, डॉ धनंजय कुमार, डॉ शशि शेखर डॉ गुंजन भारती, डॉ अनुजा, डॉ नीलाकांत, डॉ एसके यादव, डॉ राजीव जोशी, राज्यश्री, अजय अंकोला, दीपा रानी, दिलीप कुमार, बसंती कुमारी, सुभाष यादव, रविंद्र कुमार व महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









