28-29 को जिला स्तरीय युवा उत्सव, तैयारी शुरू - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 नवंबर 2025

28-29 को जिला स्तरीय युवा उत्सव, तैयारी शुरू

सहरसा: कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त देखरेख में दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 28 और 29 नवंबर को सहरसा जिला प्रेक्षागृह में होगा. कला एवं संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों, रचनाकारों और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है. महोत्सव उन्हें राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा. इसमें विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों का चयन राज्यस्तरीय युवा उत्सव के लिए किया जाएगा. महोत्सव के पहले दिन, 28 नवंबर को, साहित्य और लोक संगीत से संबंधित प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें समूह लोकगायन, कविता लेखन और कहानी लेखन जैसी विधाओं में प्रतिभागी अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. 
वहीं, दूसरे दिन, 29 नवंबर को, रंगारंग लोकनृत्य, चित्रकला और विज्ञान व नवाचार पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. युवा प्रतिभाएं अपने वैज्ञानिक मॉडल और परियोजनाएं प्रस्तुत कर सकेंगी। प्रतिभागियों के लिए आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है. इच्छुक युवक-युवतियों को अपना आवेदन जिला कला संस्कृति कार्यालय, सहरसा में जमा करना होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है. आवेदन का प्रारूप जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट, जिला कला संस्कृति फेसबुक पेज और कार्यालय परिसर में उपलब्ध है. जिला प्रशासन ने सभी योग्य एवं उत्साही युवाओं से अपील की है कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और सहरसा के सांस्कृतिक गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दें.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages