मधेपुरा: आई. टी. एम. विश्वविद्यालय परिसर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में 5-14 नवंबर तक पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर संपन्न हो गया है. इसमें भाग लेकर बीएनएमयू , मधेपुरा के दो विद्यार्थी कर्ण सिंह एवं प्रिया राज वापस आ रहे हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि शिविर में दोनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उम्मीद है कि दोनों में से कम-से-कम एक का चयन 26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए होगा. डॉ. शेखर ने बताया कि बीएनएमयू के दोनों विद्यार्थियों से ग्वालियर में कोसी के लोकगीत एवं लोक नाटिका का प्रदर्शन कर वाहवाही बटोर रहे हैं. खासकर प्रिया राज के नेतृत्व में छठ की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही. कर्ण सिंह ने विद्यापति रचित 'जय-जय भैरव' तथा महिषासुरमर्दिनी स्त्रोतम् (आई गिरी नंदिनी) की प्रस्तुति से सबों का दिल जीता.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








