मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि एनसीसी एक तरह से भारत की सशस्त्र बलों की युवा शाखा है. इसका गठन 1948 में हुआ था. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और पूरे देश में इसकी शाखाएं हैं. उन्होंने कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अनुशासित एवं देशभक्त नागरिक बनाना है. यह युवा नागरिकों में चरित्र, भाईचारा, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करता है. इसके लिए उन्हें बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण, जैसे परेड और छोटे हथियारों का उपयोग सिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य 'एकता और अनुशासन' है. इस मूलमंत्र में को केंद्र में रखकर एनसीसी कैडेट्स हमेशा सेवा को तत्पर रहते हैं. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि कहा कि महाविद्यालय में एनसीसी का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां के सैकड़ों कैडेट्स विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कई कैडेट सेना एवं पुलिस बल में भी चयनित हुए हैं. उन्होंने कहा कि एनसीसी ने आजादी के बाद भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जब कभी भी कोई आंतरिक या बाह्य संकट आया है, एनसीसी कैडेट्स ने उससे मुक़ाबला किया है. विभिन्न आपदाओं से निपटने में भी इसकी भूमिका सराहनीय रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार ने कहा कि एनसीसी दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है. यह अवसर देशभक्त वीरों को याद करने और देशसेवा का संकल्प लेने का है. उन्होंने कहा कि विगत कुछ महीनों से कमांडिंग ऑफिसर बी. सत्यनारायण के नेतृत्व में एनसीसी की गतिविधियां बढ़ी हैं. इसका एनसीसी कैडेट्स को काफी लाभ मिल रहा है. इस बार इस महाविद्यालय के एक कैडेट सहित इस बटालियन के तीन कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड के लिए हुआ है. कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया. एनसीसी कैडेटों ने भारत माता की जय सहित अन्य नारे लगाए।कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत हम सब भारतीय हैं की सामूहिक प्रस्तुति के साथ हुई. इस अवसर पर उपकुलसचिव (परीक्षा) डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, रामनरेश कुमार, धनंजय कुमार, सुमन कुमार, गौरव कुमार, शिवम कुमार, सुधीर कुमार, दिलीप कुमार, शिवानंद कुमार, हिमांशु कुमार, मो. शमशेर, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, हरिहर कुमार, गोपाल कुमार, गगन कुमार, सुशील कुमार, हरजीत सिंह, रवि कुमार, गौरव कुमार, गुड़िया कुमारी आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....










