मध्य विद्यालय से 12‑वर्षीय बच्चा गायब, पुलिस के हाथ अभी खाली - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 दिसंबर 2025

मध्य विद्यालय से 12‑वर्षीय बच्चा गायब, पुलिस के हाथ अभी खाली

उदाकिशुनगंज: प्रखंड मुख्यालय के थाना के पास स्थित मध्य विद्यालय में 11 नवंबर को 12‑वर्षीय सचिन कुमार गायब हो गया। सचिन, वार्ड‑4 के अपने मौसा छीवछ राम के घर से रोज़ाना स्कूल आता‑जाता था. शाम को जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोज‑बीन शुरू की. दो दिन बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार संजय प्रताप यादव ने बताया कि सचिन 11 नवंबर को स्कूल आया था, लेकिन दोपहर के भोजन के बाद वह वापस नहीं आया. उसकी किताब‑कॉपी अभी भी स्कूल के बेंच‑डेस्क पर पड़ी मिली है. सचिन की मौसी सुमित्रा देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर बच्चा बरामद करने की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि वे प्रधानाध्यापक के मिली‑भगत से अपहरण की आशंका रखते हैं. शिकायत मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला दर्ज कर बच्चों की खोजबीन अपने स्तर से की जा रही है और जल्द ही कोई सुराग मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. 
बीआरसी के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. परिजनों का मानना है कि यदि फुटेज को ठीक से जाँच किया जाता तो शायद कुछ सुराग मिल सकता था. स्कूल में चारदीवारी और ग्रिल मौजूद होने के बावजूद बच्चा स्कूल समय में गायब हो गया, जिससे विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न उठ रहे हैं. सचिन के पिता कामदेव राम ने 3 दिसंबर को स्थानीय एसडीपीओ, एसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग को आवेदन भेज कर न्याय की मांग की है। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे की जाँच किस दिशा में आगे बढ़ती है और कब तक बच्चे को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने आती है. पुलिस अभी भी इस गुमशुदगी के मामले में सभी संभावनाओं की जाँच कर रही है और परिजनों से सहयोग की अपील की गई है. आगे की अपडेट्स के लिए हम स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं.

(रिपोर्ट:- सोनू कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages