मानवाधिकार दिवस पर फ्री आई‑चेकअप कैंप का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 दिसंबर 2025

मानवाधिकार दिवस पर फ्री आई‑चेकअप कैंप का आयोजन

मधेपुरा: विंटेज इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड साइंस में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के मौके पर एक फ्री आई‑चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग 115 छात्र‑छात्राओं की मुफ्त आंखों की जांच की गई, जिससे उन्हें अपनी आंखों की देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. प्रणव प्रताप सिंह ने की. इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अंशु कुमार ने डॉ. प्रणव सानू के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “आंख हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी उचित देखभाल होनी चाहिए. ” डॉ. प्रणव सानू ने स्वयं सभी छात्रों की जांच की और उन्हें स्वस्थ दृष्टि के टिप्स दिए. इस सफल आयोजन में अक्षय कुमार झा, सरवर अली, इसीका सुल्तानिया, खुशी सुल्तानिया, आयुष राज और दीप सिंह ने अहम योगदान दिया. सभी ने मिलकर कैंप को सुचारु रूप से चलाने में मदद की, जिससे छात्रों को बिना किसी खर्च के गुणवत्तापूर्ण आई‑केयर सेवाएँ मिलीं. कैंप के अंत में डायरेक्टर अंशु कुमार ने सभी सहयोगियों और भाग लेने वाले छात्रों को धन्यवाद दिया और आशा जताई कि आगे भी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages