उदाकिशुनगंज: बरसों से लंबित निर्माण कार्य अब पूर्णता की ओर अग्रसर है.शुक्रवार की सुबह कॉलेज के नोडल पदाधिकारी ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और ठेकेदार द्वारा अब तक किए गए कार्य की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि ठेकेदार का काम संतोषजनक है तथा निर्धारित मानकों के अनुसार ही आगे बढ़ रहा है. निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे. डिप्टी चेयरमैन प्रतिनिधि जॉनसन दास, बदल पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रियांशु, अजय सिंह, लल्लन कुमार यादव शामिल थे. सभी ने निर्माण की प्रगति को देख कर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में इसी गति से कार्य जारी रहने की आशा जताई. नवनिर्मित भवन के पूरा होने से हरिहर शाह महाविद्यालय को शैक्षणिक और प्रशासनिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार मिलने की उम्मीद है. इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने इस परियोजना के शीघ्र समापन के लिए सहयोग का आश्वासन दिया. भवन के पूरा होने पर 12 कक्षाएँ, दो कंप्यूटर लैब, एक सभागार और आधुनिक पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान किया जा सकेगा.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








