21 से 27 तक बंद रहेगी निजी स्कूलें - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 अप्रैल 2025

demo-image

21 से 27 तक बंद रहेगी निजी स्कूलें

IMG-20250420-WA0032
सिंहेश्वर: जिले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर में 21 से 27 अप्रैल तक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव पुराण कथा के आयोजन को लेकर शनिवार को सिंहेश्वर स्थित ललित धर्मशाला कार्यालय में निजी स्कूल संघ और कथा आयोजन समिति की एक बैठक की गई. बैठक में सात दिवसीय कथा आयोजन के दौरान हजारों लोगों की भीड़ के कारण स्कूल बंद रखने के विषय पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए निजी स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि आयोजन समिति और स्थानीय स्कूल संचालकों के अनुरोध पर यह बैठक रखी गई है. चूंकि यह आयोजन काफी बड़ा है और इसमें पूरे देश से लोग पहुंच रहे हैं इसलिए निश्चित तौर पर यहां ट्रैफिक की भरी समस्या उत्पन्न होगी. यातयात विभाग ने सिंहेश्वर मेन रोड सहित सिंहेश्वर की अन्य सड़कों को व्हीकल फ्री जोन घोषित किया है. इन सड़कों पर श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए केवल बैटरी रिक्शा को अनुमति है.
IMG-20250106-WA0025
उन्होंने कहा कि भारी भीड़ को देखते हुए सिंहेश्वर में स्थित निजी स्कूल की बसों का संचालन संभव नहीं हो पाएगा. इसलिए इस आयोजन को सफल बनाने लिए स्कूल बंद रहेंगी. किशोर कुमार ने कहा कि इतने बड़े आयोजन की सफलता के लिए सभी अभिभावकों सहित पूरे सिंहेश्वर और आसपास के इलाके के लोगों को जी जान से लगना होगा. बैठक में मौजूद सभी स्कूल के संचालकों ने कार्यक्रम में हर तरह से सहयोग करने की बात कही. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि अगर जरूरत हुई स्कूल के कमरों का उपयोग आयोजन में शामिल होने आए दूर दराज के श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए भी किया जा सकेगा. बैठक में सिंहेश्वर निजी स्कूल के अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, ग्रीनफील्ड स्कूल निदेशक रूपेश कुमार व कुंदन कुमार, एसवी गुरुकुल निदेशक टिक्कू जी, पीसी पब्लिक स्कूल निदेशक रविकांत, वेदांता स्कूल के सहित आयोजन समिति के राकेश रंजन और रवि शर्मा आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *