आंगनबाड़ी केंद्र पर विकास शिविर आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 जून 2025

आंगनबाड़ी केंद्र पर विकास शिविर आयोजित

शंकरपुर: बाल विकास परियोजना अंतर्गत निशिहरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या आठ में शनिवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा विकास शिविर आयोजित की गयी. शिविर में जिला हब फोर एम्पोवेर्मेंट ऑफ वीमेन के कर्मियों ने लोगों को वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फोर एम्पोवेर्मेंट ऑफ वीमेन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर प्रखंड सभागार में सभी सेविकाओं की बैठक हुई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने फर्स्ट एड किट का उपयोग, दवा का डॉज, सावधानियां आदि के बारे में सेविकाओं को जानकारी दी. लेखा सहायक नव्या भारती ने कहा कि महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान जिला समाहरणालय स्थित जिला हब फोर एम्पोवेर्मेंट ऑफ वीमेन कार्यालय में किया जाता है. महिलाएं अपनी समस्या कार्यालय के ईमेल आइडी अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन के माध्यम से दे सकती है. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका शाहिना परवीन, रुखसाना खातून, फार्मासिस्ट सूर्य नारायण कुमार, कार्यपालक सहायक कैलाश राम आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages