गुवाहाटी की ट्रेन मधेपुरा के रास्ते चलने की संभावना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 जून 2025

demo-image

गुवाहाटी की ट्रेन मधेपुरा के रास्ते चलने की संभावना

images
डेस्क: कोसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सहरसा जंक्शन से जल्द ही दो नई अमृत भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना है. इनमें सहरसा से नॉर्थ ईस्ट (गुवाहाटी) और सहरसा से अमृतसर के लिए ट्रेन शामिल हैं. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने बिहार दौरे पर इन ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखा सकते हैं. पूर्व मध्य रेलवे का सहरसा जंक्शन बिहार का पहला स्टेशन होगा, जहां से तीन अमृत भारत ट्रेनें एक साथ संचालित होंगी. वर्तमान में सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चल रही है. अब गुवाहाटी और अमृतसर के लिए दो और ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. सहरसा से अमृतसर और फिरोजपुर के लिए अमृत भारत ट्रेन पहले से प्रस्तावित थी.

हालांकि, यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर या मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर के रास्ते चलेगी, इसका रूट अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. वहीं, सहरसा से गुवाहाटी के लिए ट्रेन मधेपुरा, मुरलीगंज, बनमनखी और पूर्णिया के रास्ते चलेगी. रेलवे बोर्ड को दोनों ट्रेनों का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है. बता दें कि 20 साल पहले, 2005 में सहरसा से गुवाहाटी के लिए जीएल एक्सप्रेस चलती थी, जो मीटर गेज लाइन पर संचालित थी. अमान परिवर्तन के बाद इसे बंद कर दिया गया था. तब से कोसी क्षेत्र के यात्रियों को नॉर्थ ईस्ट जाने के लिए कटिहार से ट्रेन लेनी पड़ती है. नई अमृत भारत ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. सहरसा से गुवाहाटी और अमृतसर के लिए नई ट्रेनें शुरू होने से कोसी क्षेत्र के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं, हालांकि आधिकारिक तारीख की पुष्टि बाकी है. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *