मधेपुरा: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में अवधेश पासवान के आवास पर स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव मुहल्लेवासियों की समस्याएं सुनने पहुंचे. वार्ड नंबर 22, 23 व 26, मधेपुरा के समस्त निवासी ने मांगों को लेकर सांसद दिनेश चंद्र यादव को आवेदन दिया. कहा कि मधेपुरा रेलवे स्टेशन से दक्षिण दिशा में स्थित वर्तमान हमारे मुख्य मार्ग तक पहुंचने का एकमात्र सार्वजनिक मार्ग है. इस मार्ग का उपयोग हमारे टोले के समस्त नागरिक दशकों से करते आ रहे हैं. यह हमारी दैनिक जीवन की एक कड़ी है. मुहल्लेवासियों ने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन विस्तार के मद्देनजर इस मार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा है. हम रेलवे के विकास कार्यों का सम्मान करते हैं और उनमें सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन इस मार्ग के बंद होने से हमारे जीवन पर पड़ने वाले गहरे व अमानवीय प्रभावों की अनदेखा नहीं किया जा सकता. यह रास्ता हमारे लिए केवल सुविधा नहीं, बल्कि जीवन रेखा है.बच्चों की शिक्षा हमारे बच्चे स्कूल और कॉलेज जाने से वंचित हो जायेंगे, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है. वार्डवासियों ने कहा कि यह कोई भूमि अधिग्रहण का मामला नहीं है, बल्कि यह हमारे समुदाय का ऐतिहासिक ""सुखाधिकार"" है, जो वर्षों के उपयोग से स्थापित हुआ है. इस संदर्भ में, हम सर्वोच्च न्यायालय के विभिन्न निर्णयों का भी ध्यान दिलाना चाहेंगे. इनमें मानवीय आधार पर लोगों को बेदखल न करने व प्रभावित आबादी के लिए उचित पुनर्वास तथा वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने पर जोर दिया गया है. रेलवे के विकास के साथ-साथ आम नागरिकों के अधिकारों और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं का सम्मान करना भी आवश्यक है. मुहल्लेवासियों ने कहा कि सांसद से कहा कि इस समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें. आमजनों की मांग पर सांसद ने कहा कि समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करेंगे.मौके पर मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा, उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी, विमला देवी, पार्षद रीता कुमारी, पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, पूर्व पार्षद सह अधिवक्ता चंद्रहास भारती, पूर्व उपमुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव, नरेश पासवान जदयू नेता, रमेश यादव, अवधेश पासवान, रूपेश पासवान, मुनी पासवान, फरेंद्र पासवान, राहुल कुमार साह, कृष्णा कुमार, बिनोद पासवान आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....