ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के उत्थान के लिए किए जा रहे हैं कार्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 जून 2025

ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के उत्थान के लिए किए जा रहे हैं कार्य

मधेपुरा: इनडोर स्टेडियम मधेपुरा में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाले बिहार रूरल क्रिकेट लीग के संबंध में जिला क्रिकेट संघ द्वारा जानकारी दी गई. जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के यशस्वी अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट के उत्थान के लिए बिहार रूरल (ग्रामीण) क्रिकेट लीग के आयोजन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट की छुपी हुई प्रतिभाओं को गाँव से जिला, जिला से राज्य स्तर पर लाने का एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. जिसकी सफलता के लिए जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी लगातार गाँवों में भ्रमण एवं संपर्क कर खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले रूरल (ग्रामीण) क्रिकेट लीग में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. 
सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि रूरल क्रिकेट लीग में 13 से 23 वर्ष के वैसे खिलाड़ी निबंधन करवा सकते हैं जो अब तक जिला क्रिकेट संघ से निबंधित नहीं हैं. खिलाड़ी अपना निबंधन बिहार क्रिकेट संघ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.biharcricketassociation.com में उपलब्ध लिंक https://forms.gle/Vt2sLmE43FFie1KYA के माध्यम से ऑनलाइन अपना निबंधन करवा सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार रूरल क्रिकेट लीग में निबंधित खिलाड़ी का टैलेंट हंट के माध्यम से चयन कर टीम बनाया जाएगा जिसका जिले में नाक आउट आधार पर मैच आयोजित किया जाएगा. मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बिहार रूरल लीग के लिए एक जिला स्तरीय टीम बनाई जाएगी बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां ग्रामीण प्रतिभाओं की खोजकर उसे ऊपर उठाने के लिए बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में रूरल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है.
पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले बिहार रूरल लीग में खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निःशुल्क है और खिलाड़ी अपना निबंधन 27 जून तक करवा सकते हैं. बिहार रूरल लीग के मैच के कार्यक्रमों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी. प्रेस वार्ता में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप, उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, सचिव राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर “टुनटुन”, क्लब प्रतिनिधि त्रिलोक नारायण, पूर्व जिला क्रिकेट संघ संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू, साहूगढ़ क्रिकेट क्लब के सचिव राहुल कुमार यादव, आलोक कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages