छात्रों की समस्याओं के समाधान को पहल करेंगे - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 जुलाई 2025

छात्रों की समस्याओं के समाधान को पहल करेंगे

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीएनएमयू प्रभारी डॉ. सारंग तनय व एआइएसयू के विवि. अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार ने नवनियुक्त कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर के कार्यालय में मिल कर डायरी व कलम से स्वागत किया. बीएनएमयू प्रभारी डॉ. सारंग तनय ने कुलसचिव प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर से मिलने के बाद उम्मीद जताया कि कुलसचिव विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करेंगे. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि मार्च 2024 में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित की गई थी, अपरिहार्य कारणों से डीले हुआ. अद्यतन रिक्तियों का संकलन कराते हुए एक बार छात्र हित में सात दिनों की आवेदन करने की तिथि दी जाए. डॉ. तनय ने कहा कि विश्वविद्यालय व छात्र हित में फैसला लेंगे. डॉ. सौरभ कुमार ने कहा हाल के वर्षों में बहुत अधिक संख्या में शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैंं ,वर्ग संचालन पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है, छात्र हित में उक्त समस्या को दूर किया जाए. डॉ. अक्षय सिद्धांत ने कहा कि मूल प्रमाण पत्र शाखा सहित अन्य विभागों में छात्रों का कार्य ससमय नहीं होता है, परीक्षा विभाग में कर्मचारियों की कमी को अविलम्ब दूर किया जाए.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages