मधेपुरा: समाजवादी नेता शरद यादव की जयंती मंगलवार को मधेपुरा के कर्पूरी चौक स्थित शरद यादव निवास पर मनाई गई. इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में महागठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम में कोसी क्षेत्र के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. नेताओं ने कहा कि शरद यादव सामाजिक न्याय के योद्धा थे. सभी ने कहा कि शरद यादव ने जीवन भर संघर्ष किया. कठिन परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानी. भारतीय राजनीति में 50 साल तक सक्रिय रहे. तीन राज्यों से प्रतिनिधित्व किया. मधेपुरा को अपनी कर्मभूमि बनाया. कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे. केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए कोशी क्षेत्र में विकास के कई कार्य कराए. बीएन मंडल विश्वविद्यालय, बीएन मंडल स्टेडियम, जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और बड़ी रेल लाइन का निर्माण कराया. हजारों पुल-पुलियों का निर्माण हुआ. इससे लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा मिली. लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी जैसे नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई. इंद्रकुमार गुजराल और एचडी देवगौड़ा को प्रधानमंत्री बनाने का श्रेय भी उन्हें जाता है. भूपेंद्र नारायण मंडल, डॉ. लोहिया, जयप्रकाश नारायण, चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर उनके प्रेरणास्त्रोत रहे. कार्यक्रम में शरद यादव के पुत्र शांतनु यादव ने कहा कि मेरे पिता में पूरे ताकत से कोसी के पिछड़ेपन को दूर करने का अथक प्रयास किया. मेरा भी प्रयास होगा कि पिता के बताए गये रास्ते पर चलकर कोसी को और भी ताकत के साथ मजबूत करूं. मौके पर धर्मपत्नी डॉ. रेखा यादव और पूर्व विधान पार्षद विजय वर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी बातें रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने की. इस मौके पर विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक यदुवंश यादव, पूर्व विधायक अमित भारती, प्रो अरविंद यादव, राजेंद्र यादव, ई. प्रणव प्रकाश, गजेन्द्र यादव, जयप्रकाश सिंह, गीता कुमारी, अरहुल देवी, रविशंकर पिंटू, अशोक यादव, श्याम किशोर यादव, देवेंद्र यादव, प्रकाश पिंटू शामिल रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....