बीसीए विभाग में होगा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 जुलाई 2025

बीसीए विभाग में होगा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग के तत्वावधान में अगस्त के अंतिम सप्ताह में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसका विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता और साइबर सुरक्षा होगा. इस आशय का निर्णय बुधवार को समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय परिषद की बैठक में लिया गया. डॉ. शेखर ने बताया कि सेमिनार की तिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव से विमर्शोपरांत जारी की जाएगी. फिर सेमिनार का आमंत्रण पत्र भी जारी किया जाएगा. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष के. के. भारती, पुस्तकालय प्रभारी आशिम आनंद, वर्ग तालिका प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद प्रभारी नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages