मधेपुरा: प्रोफेसर अशोक कुमार ठाकुर को बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा का कुलसचिव नियुक्त किया गया है. राज्यपाल सचिवालय के द्वारा अधिसूचना जारी कर जंतु विभाग के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार ठाकुर को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा का कुलसचिव नियुक्त किया गया है. प्रो अशोक कुमार ठाकुर पूर्व में वर्ष 2009 से 2013 तक केकेएम कॉलेज जमुई में प्राचार्य रहे हैं. वर्तमान में वे बीएन कॉलेज भागलपुर में प्रिंसिपल के पद पर थे. जहाँ से उन्हें कुलसचिव बनाकर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय भेजा गया है. उनके कुलसचिव नियुक्त होने पर समाजसेवी डेविड यादव ने बधाई एवं शुभकामनाएं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....