आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गोद भराई कार्यक्रम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 जुलाई 2025

आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गोद भराई कार्यक्रम

शंकरपुर: बाल विकास परियोजना अंतर्गत सोमवार को परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया. साथ की सैक्टर बैठक का आयोजन भी किया गया. बैठक में सभी सेविकाओं को 11 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होने वाले अभिभाषण कार्यक्रम हेतु अपने पोषक क्षेत्र के सभी पेंशनधारियों को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार एवं महिला पर्वेक्षीका साहिना प्रवीण द्वारा बेहरारी पंचायत के आँगनबारी केंद्र संख्या-68 पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन उत्साह पुर्वक किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने कहा की गोदभराई कार्यक्रम गर्भवती माताओं को गर्भवस्था के दौरान खान-पान, साफ-सफाई, चिकित्सीय सलाह, प्रसव पुर्व एवं प्रसव पश्चात होने वाले तैयारी के बारे में सेविका द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाती है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला पर्वेक्षीका साहिना प्रवीण ने कहा कि प्रेग्नेंसी के बाद और शिशु के जन्म के पुर्व एक रस्म हमारे देश में मनाई जाती है जिसे गोद भराई सकते है. गोद भराई को हिंदू संस्कृति के 16 संस्कारों में से एक संस्कार भी माना जाता है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages