मधेपुरा: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार चुनाव से पहले राज्य में मतदाता पत्र के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम चल रहा है. इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र दे रहे हैं. कई लोगों में इस बात को लेकर उलझन है कि घर आए बीएलओ को उन्हें कौन-कौन से कागजात देने हैं. वार्ड 21 के बीएलओ मनीष कुमार ने बताया कि हम सभी को अपने-अपने वार्ड के मतदाताओं के आधार कार्ड के द्वारा एक फॉर्म भराया जा रहा है. इसमें सभी मतदाताओं को यह फॉर्म भरना जरूरी है. नये सिरे से बनाये जाने वाले मतदाता सूची में से मृत मतदाताओं के नाम हटाये जायेंगे. इसके साथ-साथ 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम इस सूची में जोड़ा भी जायेगा.
प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र को केवल भरकर और अपना हस्ताक्षर कर बीएलओ के पास जमा कर दें. अभी इस प्रपत्र के साथ कोई कागजात लगाने की जरूरत नहीं है. संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर नए सिरे से मतदाता सूची बनाई जाएगी. इसके लिए मतदाता पुनारीक्षण का कार्य शुरू किया गया है. नए सिरे से बनाए जाने वाले मतदाता सूची में से मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे. इसके साथ साथ 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम इस सूची में जोड़ा भी जाएगा. प्रखंड निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रपत्र जारी किया गया है. यह प्रपत्र बीएलओ द्वारा मतदाताओं को उनके घर घर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी इस प्रपत्र के साथ वोटरों को किसी तरह के कागजात की फोटो कॉपी संलग्न करने की जरूरत नहीं है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....