प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 जुलाई 2025

प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

कुमारखंड: बिहार सरकार शिक्षा विभाग खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में विभागीय आदेश के आलोक में मशाल 2024 की प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मैदान में शुरू हुआ. जिसका शुभारंभ बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, बीईओ किशोर भाष्कर, मास्टर ट्रेनर सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार, बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भुवन कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव संजीव कुमार सुमन ने किया. बीडीओ ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़कर राज्य स्तर तक भाग लेने का आशीष दिया. उन्होंने कहा कि मशाल कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजने व उन्हें खेल के विभिन्न विधाओं में नये अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. विभिन्न खेल विधाओं में विद्यालय स्तर तत्पश्चात् कॉम्प्लेक्स स्तर पर चयनित ये बच्चे प्रखंड स्तर पर भाग ले रहे हैं. अंडर 14 व अंडर 16 उम्र वर्ग के कॉम्पलेक्स स्तर से चयनित बच्चों के लिए प्रखंड स्तर पर यह कार्यक्रम सात जुलाई को एथलेटिक्स अंतर्गत 60 मीटर, 100 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो तथा लंबी कूद 8 जुलाई को बालक व बालिका वर्ग की कबड्डी व नौ जुलाई को वॉलीबॉल, फुटबॉल व साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में 77 प्रतिभागी का चयन किया जायेगा, जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम के प्रथम दिन छह सौ मीटर बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय इसराइन बेला की शिवानी कुमारी प्रथम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय इसराइन गोठ की शिवानी प्रिया द्वितीय, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनिया की सपना कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि छह सौ मीटर के बालक वर्ग की दौड़ में जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर बेला के नीतीश कुमार प्रथम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कोडलाही के अमन कुमार द्वितीय, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केवटगामा के राजा कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीँ 60 मीटर बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनिया की सीमा कुमारी प्रथम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केवट गामा की खुशी कुमारी द्वितीय, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय ईसराईन गोठ की शिवानी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इसी प्रकार 60 मीटर बालक वर्ग में महर्षिमेंही प्लस-टू विद्यालय कुमारखंड के मो रेहान प्रथम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरकुरवा के रुपंजय कुमार द्वितीय, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टेंगराहा के छात्र मो जहीर तृतीय स्थान प्राप्त किया. एक सौ मीटर बालक वर्ग में महावीर रानीपट्टी प्लस-टू विद्यालय टिकुलिया के मो सुल्तान प्रथम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरकुरवा के रोहित कुमार द्वितीय, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिव्यांशु कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव संजीव कुमार सुमन, प्रधानाध्यापक जयनारायण ज्योति, संजय कुमार, नरेंश कुमार, शारीरिक शिक्षक रितेश रंजन, विमलेश कुमार विमल, उपेंद्र यादव, भीम मलाकार, विकास कुमार, श्याम सुंदर कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, सुशील कुमार, विजय कुमार, डोली कुमारी, चंदन कुमार, सच्चिदानंद राम आदि मौजूद थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages