शंकरपुर: चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को जदयू की ओर से एक विशाल मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई. रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर मुख्य बाजार तक होते हुए प्रखंड के सभी पंचायतों में रैली पहुंची. इस कार्यक्रम में पूर्व सह सह जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश ऋषिदेव समेत कई लोग शामिल हुए. जदयू जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह रैली पूरे बिहार में एकसाथ आयोजित की गई है. इसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है. रैली का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की. रैली में जिला उपाअध्यक्ष नरेश यादव, संजीव कुमार, जिला उपअध्यक्ष, तेज नारायण यादव जिला महासचिव, विजय कुमार राय जिला महासचिव, तपेश मंडल, अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष, दीपक कुमार किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष, एसटीएससी प्रखंड अध्यक्ष रंजित ऋषिदेव, एसटीएससी जिला अध्यक्ष महेंद्र ऋषिदेव, एसटीएससी जिला उपाध्यक्ष शशि भूषण यादव, डॉ जयकुमार यादव जिला उप अध्यक्ष, प्रदीप कुमार पंचायत अध्यक्ष, प्रदीप ठाकुर पंचायत अध्यक्ष, रामसुंदर दास पंचायत अध्यक्ष, मोजे लाल यादव पंचायत अध्यक्ष, मो. नूर आलम पंचायत अध्यक्ष, दिबाकर सरदार पंचायत अध्यक्ष, पिंटू कुमार पंचायत अध्यक्ष, मो. नजनूरल अल्फ संख्यक प्रखंड अध्यक्ष, श्रवण ऋषिदेव, राजकुमार यादव, किशोर मंडल, महेंचल मंडल सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए.
(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....